माइक्रोमैक्स भी लॉन्च करेगी 4जी फीचर फोन, जानिए कीमत , टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन के बाद भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भी जल्द ही अपना नया 4जी फीचर फोन लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइनीज कंपनियों के बाजार में आने के बाद माइक्रोमैक्स को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी 4जी VoLTE फीचर फोन के जरिए बाजार में वापसी करना चाहती है। फिलहाल ये सर्विस केवल स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध है।

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स दो नए फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 2,500 रुपये तक हो सकती है। साथ ही कंपनी 4G VoLTE से लैस स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 50 डॉलर यानि करीब 3,300 रुपये होगी। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में डिजिटल पेमेंट फीचर इंटीग्रेटेड होगा। खबरों की मानें तो कंपनी दोनों फोन्स को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। वहीं, इनका नाम bharat one और bharat two हो सकता है।

वहीं, माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Canvas Mega 2 Plus Q426+ पिछले साल लॉन्च किए गए कैनवस मेगा 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। यह फोन सभी रिटेल स्टोर पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन के लॉन्च होने की खबर सबसे पहले मुंबई के एक बड़े रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है।

माइक्रोमैक्स के फीचर फोन में टच-एंड-टाइप की सुविधा होगी। हालांकि, यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा। माइक्रोमैक्स के फीचर फोन्स की सीधी टक्कर जियो के साथ होगी। आपको बता दें कि जियो भी जल्द ही 4जी फीचर फोन लॉन्च करने वाली है। इनकी कीमत 999 रुपये से 1,500 रुपये के बीच हो सकती है।

No more articles