105 साल के बुज़ुर्ग ने साइकिलिंग में रच दिया इतिहास , फ्रांस के 105 वर्षीय रॉबर्ट मार्चंड ने बुधवार को साइकिलिंग रेस में इतिहास रचा। उन्होंने पेरिस के पास 22.538 किलोमीटर की दूरी एक घंटे में पूरी की। हालांकि वह अपने ही रिकॉर्ड से थोड़ा पीछा रह गए।

बैंगनी और पीले रंग की ड्रेस पहने रॉबर्ट ने रेस के बाद कहा, ‘मैंने लोगों की इस सूचना पर ध्यान नहीं दिया कि सिर्फ दस मिनट ही बचे हैं। यदि मैं इस पर ध्यान देता तो और तेज साइकिल चलाता।

1 2
No more articles