पूरी दुनिया में डिजिटलाइज़ेशन के इस दौर में हर कोई कंप्यूटर और लैपटाप पर ही सारे काम करता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके लैपटाप के साइड में एक छोटा सा छेद होता है जो ना तो चरजिंग के लिए होता है और ना ही पेन ड्राइव के लिए। तो आखिर इस छेद का इस्तेमाल क्या है। आज हम आपको इस छेद की खासियत और इस्तेमाल के बारे में आपको बताएँगे।
अधिकतर लैपटॉप में यह यूएसबी पोर्ट के बगल में होता है, तो कभी-कभी यह चार्ज़र प्वाइंट के बगल में भी होता है। आश्चर्य की बात है कि अभी तक इस आयताकार स्लॉट के बारे में लोग नहीं जान पाये हैं कि आखिर यह छेद होता क्यों है? सच कहता हूं दोस्तों, बड़े से बड़े इंजीनियर भी आपको इसका जवाब नहीं दे पाएंगे।