लॉक में एक T- आकार की एक घुंडी (knob) होती है, जो स्लॉट में जाने के बाद 90 डिग्री तक घूमती है। लॉक के साथ जो केबल जुड़ा होता है, वह किसी स्थिर अथवा स्थायी वस्तु से जुड़ी होती है, मसलन, कोई पाइप, डेस्क, खंभा या फिर कोई पिलर इस लॉक को तभी खोला जा सकता है, जब आप उस नंबर या यूनिक पासवर्ड को डालेंगे, जिसे आपने लॉक करने के समय डाला था।