आपने अक्सर सुना होगा कि उम्र महज़ एक नंबर होती है। ऐसा ही कुछ दिनों पहले गुजरात में देखने को मिला था जब एक 10वीं कक्षा के छात्र ने लैंड माइन को ध्वस्त करने का एक ड्रोन बना डाला और अब कुछ स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उदाहरण देते हुए एक और कारनामा कर दिखाया। दरअसल बेंगलुरु के St Joseph’s Boys High School, में पढ़ने वाले छात्रों के एक समूह ने मिल कर एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसकी मदद से आग को आसानी से बुझाया जा सकता है। इसके लिए इन्होंने ध्वनि तरंगों पर आधारित सिद्धांत का सृजन किया है। इन्होंने यह सफ़ल प्रयोग करके दिखाया है कि ध्वनि तरंगों की मदद से भी आग को बुझाया जा सकता है।