ये रोबोट मच्छरों से दिलाएगा निजात, एक सेकंड में मारता है 40 मच्छर । दुनिया में मच्छरों से काफी सारी भयंकर बीमारियां पड़ रही है। जैसे चिकनगुनिया, डेंगू, जीका, मलेरिया आदि और हमारे देश में मच्छरों को मारने के तरह-तरह के तरीके इजाद हो रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब एक चीनी कंपनी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो लेसर से मच्छरों को मारता है। इसे बनाया है शेनझेन की लीशेन नामक कंपनी ने। उसने इसे मच्छर मार रोबोट नाम दिया है।
यह घरों की साफ-सफाई वाले रोबोट की ही तरह लगभग काम करता है लेकिन इसमें अलग से मच्छर मारने वाले लेसर सिस्टम को जोड़ा गया है।