अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो एक बार ये खबर ज़रूर पढ़ लें क्योंकि अब आपके के लिए एक अनोखी जगह में छुट्टियां बिताने का इंतेजाम किया जा रहा है। जी हाँ जल्द ही आप धरती से दूर मंगल गृह पर छुट्टियाँ बिताने का लुत्फ उठा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2022 तक यह यात्रा शुरु हो जाएगी। आइये जानते हैं कि किस तरह से आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और कितना पैसा इसमें खर्च करना होगा।
दरअसल टेल्सा के फाउंडर और स्पेस X के सीईओ कनेडियन-अमरीकन एलन मस्क ने मंगल पर जाना की इच्छा जताई है। इतना ही नहीं, वह यह भी चाहते हैं कि मंगल ग्रह पर जाने का टिकट लाखों लोग खरीदें। मस्क ने कहा ‘मंगल की टिकट कॉस्ट को वह कम कर 1.60 लाख पाउंड (करीब 1.4 करोड़ रुपए) तक लाना चाहते हैं। मस्क के मुताबिक एक बार की यात्रा के लिए एक बोइंग 737 का इस्तेमाल किया जाएगा तो इसकी लागत काफी ज्यादा होगी। लेकिन अगर एक प्लेन को बार-बार यूज किया जाए तो सिंगल ट्रिप की कॉस्ट कम हो जाएगी।’ उम्मीद है कि यह ट्रिप 2022 तक शुरु हो जाएगी।