ऑनलाइन शॉपिंग पर हैकर्स की नज़र, 6000 साइट्स खतरे में!

ऑनलाइन शॉपिंग पर हैकर्स की नज़र, 6000 साइट्स खतरे में
ऑनलाइन शॉपिंग पर हैकर्स की नज़र, 6000 साइट्स खतरे में! दीपावली पर हर कोई शॉपिग करता है चाहे टाईम मिले या ना मिले।टाईम ना होने की वजह से लोग इस समय ऑनलाइन शॉपिंग कर हैं तो इस समय जरा सावधान होने की जरूरत है। वेब दुनिया में आप द्वारा की जा रही खरीदारी पर हैकरों की नजर हैं। ये हैकर आप द्वारा की जा रही ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपके क्रेडिट कार्ड का डेटा चुरा सकते हैं। एक शोध रिपोर्ट में सामने आया है कि ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली लगभग 6000 वेबसाइट्स यूजर्स के क्रेडिट कार्ड्स की जानकारियां चुराकर उसका गलत उपयोग कर रही हैं।
इतनी वेबसाइट्स पर हुआ डेटा चोरी
डच डेवलपर विलियम डी ग्रुट के मुताबिक यूजर्स का क्रेडिट कार्ड का कोड साइबर चोरों द्वारा साइटों पर डाला जाता है। जांच में पाया गया कि लगभग 5925 ऐसी वेबसाइट्स हैं। उन्होंने कहा कि कुछ चोरी किए गए डेटा रूस के सर्वर से भेजे गए थे। डी ग्रुट डच इ कॉमर्स साइट बाइट डॉट एनएल के सहसंस्थापक हैं। ब्लॉगस्पॉट में उन्होंने कहा कि हैकर सबसे अधिक उपयोग की जानेवाली वेबसाइटों को अपना निशाना बनाते हैं।
1 2
No more articles