अगर आपका लाइफ इंश्योरेंस है

अगर आपका लाइफ इंश्योरेंस है तो ही कदम रखें इस ब्रिज पर । क्या आपने कभी पहाड़ की दो चोटियों के बीच कभी कांच का ब्रिज देखा है नही न लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां पर पहाड़ की दो चोटियों के बीच एक कांच का ब्रिज बनाया जा रहा है। जी हां चीन अब झांगजिआजी पहाड़ की दो चोटियों के बीच एक और कांच का ब्रिज बनाया जा रहा है। कांच का यह दूसरा ब्रिज झांगजियाजी में पहाड़ की सबसे ऊंची दो चोटियों के बीच बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि, चीन अपने हैरतअंगेज कामों के कारण हमेशा से ही सुर्खियो में रहता है।

जानकारी के अनुसार, ब्रिज के फ्लोर की सतह में ब्लैक कलर का कांच होगा, जो वजन पड़ने पर अपने आप ट्रांसपैरेंट हो जाएगा। फ्लोर की ऊपरी सतह पर दो सेंटीमीटर मोटा ट्रांसपैरेंट ग्लास होगा, जिस पर हर सात मिनट में पानी का छिड़काव किया जाएगा। इस ब्रिज की जमीन से ऊंचाई करीब 400 मीटर होगी, जिस पर से गुजरने में अच्छों-अच्छों के पैर कांप जाएं।

1 2
No more articles