आपने आज तक कई चोरी के वारदात देखी और सुनी होंगी लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो हैरान करने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने मस्जिद से करीब 50 हजार रुपये की चोरी की खास बात यह है कि चोरी करके वो वहां एक खत भी छोड़ गया, इस खत में लिखा था कि यह उसके और ऊपरवाले के बीच का मामला है और किसी को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।
चोर ने खत में आगे लिखा कि कृपया कोई मुझे ढूंढने की कोशिश ना करे, मैं काफी जरूरतमंद व्यक्ति हूं और इसलिए मैं अल्लाह के घर से चोरी कर रहा हूं। इसके अलावा खत में आगे यह भी लिखा हुआ था कि इससे पहले भी वो मस्जिद आया था और मौलवी से मदद मांगी थी लेकिन उसमें मेरी मदद नहीं की और बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मेरे पास मजबूर होकर अल्लाह के घर चोरी करनी पड़ी। उसने यह भी लिखा कि मैंने किसी के घर से कोई चोरी नहीं की है, मैं सिर्फ अल्लाह के घर से कुछ चीजें चुरा रहा हूं।
खबर के अनुसार चोर के इस खत को पढ़कर स्थानीय लोगों का दिल पसीज गया है और उन्हे चोर से सहानुभूति होने लगी है इसके साथ ही उन्होने चोर को माफ करने की अपील भी की है।