पांच वक्त की नमाज़ होने तक नवजात को नहीं पीने दिया मां का दूध , कोझिकोड में यह विश्वास करना वाकई कठिन है कि लोग आंखें बंद कर धर्म का पालन करते हैं और यहां तक कि वे खुद के बच्चे के जीवन से खेलने से भी नहीं हिचकते। एक उपदेशक के निर्देश का हवाला देते हुए केरल में एक पति ने पत्नी को नवजात शिशु को एक दिन तक भूखा रखा और उसे स्तनपान नहीं कराने दिया। यह घटना कोझिकोड जिले के मुक्कोम की है। अबु बकर ने कहा कि नवजात को तभी स्तनपान कराया जाए जब मस्जिद में पांच वक्त की नमाज पूरी हो जाए यानी 24 घंटे।
इस शख्स ने डॉक्टरों की बात नहीं मानी। मां को एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा जिस पर लिखा था कि अगर बच्चे को कुछ भी होता है तो अस्पताल अधिकारी इसके जिम्मेदार नहीं होंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोझिकोड के जिला कलेक्टर ने इस पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए परिवार के घर का दौरा किया। पुलिस ने कहा अबु बकर के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है। और ना ही एसके रिश्तेदारों या अस्पताल के अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है।