पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने स्कूल का मुंह तक देखा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कभी स्कूल का मुंह तक नही देखा । पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस्लामाबाद के समीप कैडेट कालेज हसनअब्दुल में एक कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से पाकिस्तान के समक्ष मौजूद चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटने के लिए देश के संस्थापक एम ए जिन्ना के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही कार्यक्रम में इन्होने बोला कि वह कभी स्कूल नहीं गए और उसके मजे नहीं ले पाए तथा उन्होंने विभिन्न कारणों से घर में स्कूली पढ़ाई की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब राष्ट्रपति की अपनी-अपनी शिक्षा के संबंध में टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो कैडेट कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने बताया कि विभिन्न कारणों से घर में स्कूली शिक्षा मिली थी। मालूम हो कि राष्ट्रपति का संबंध पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची से है जहां उनका परिवार विभाजन के बाद आगरा से पहुंचकर बस गया था। उनकी प्रारंभिक जिंदगी बहुत ही सामान्य थी।

1 2
No more articles