अब 15 साल पहले ही पता लगाया जा सकता है दिल की बीमारी का । अब खून की एक जांच से आपको दिल की बीमारी का खतरा हो सकता है या नहीं इसका पता 15 साल पहले ही लगाया जा सकेगा। शोधकर्ताओं ने खून के जांच की एक नई विधि की खोज की है। इडिनबर्ग और ग्लासगो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक खून के जांच की नई विधि ‘ट्रापोनिन टेस्ट’ है। उन्होंने कहा, खून की जांच कोलेस्ट्राल और रक्तचाप के परीक्षण से ज्यादा कारगर है। जांच का यह नया तरीका डॉक्टरों को समय रहते इलाज करने और लाखों मरीजों को हृदयाघात के चलते मृत्यु से बचाने में कारगर होगा।
शोधकर्ताओं ने इस टेस्ट का परीक्षण अभी सिर्फ पुरुष मरीजों पर ही किया है हालांकि ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन ने कहा कि यह महिला मरीजों के लिए भी कारगर है। प्रोफेसर निकोलस मिल्स का कहना है कि जिन लोगों के खून में ट्रापोनिन की मात्रा अधिक होती है उनमें मौत का खतरा भी अधिक होता है। जब दिल की मांसपेशियां खराब होने की कगार पर होती है तो उनमें से एक प्रोटीन ‘ट्रापोनिन’ खून में मिलना शुरू हो जाता है।