प्रदूषण घटाने की पहल, सारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में फ्री में करिए यात्रा , वायु प्रदूषण की समस्‍या की समस्‍या से निपटने के लिए पेरिस हर संभव तरीका अपना रहा है। इस कड़ी में अब दूसरे दिन कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। फ्रांस की राजधानी में विषम संख्‍या पर समाप्‍त होने वाले लाइसेंस प्‍लेट्स की कारों पर प्रत‍िबंध लगाने के साथ आज के दि‍न पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट को फ्री कर दिया गया है।

एयरपेरिफ के मुताबिक ‘ पिछले दस सालों से यह वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड पीर‍ियड है।’ मिशेल काडॉट के मुताबिक अगर जरूरत रही तो दूसरे दिन भी प्रतिबंध को बढ़ाया जा सकता है। उनके मुताबिक ‘जब तक मौसम संबंधी स्‍थ‍ित‍ि वैसी ही रहेगी और उत्‍सर्जन भी वैसा ही रहेगा तो हम प्रदूषण का अंत नहीं कर पाएंगे।

1 2
No more articles