व्हाट्सअप के 5 क्रेज़ी फीचर, आपने भी नहीं किए इस्तेमाल , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने बीते दिनों में ऐसे कई फीचर्स जोड़े हैं, जिन्होंने इंस्टेंट मैसेजिंग को काफी रोमांचक बना दिया है। इन सबके बीच व्हाट्सऐप ने वैश्विक स्तर पर अपना यूजर बेस भी बढ़ा लिया है और तकरीबन 1 अरब यूजर्स इससे जुड़ चुके हैं। यूजर्स की जरूरतों व प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप कई मजेदार फीचर्स लेकर आया है जिनका इस्तेमाल यूजर्स को सुखद अनुभूति देता है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप ने किन फीचर्स को इनदिनों जोड़ा है।

इमेज एडिटिंग – व्‍हाट्सऐप ने अपने ऐप में एक नया कैमरा फीचर जोड़ा है जिसके कारण यूजर्स अपनी फोटो या वीडियो पर कुछ भी लिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इमोजी भी जोड़ सकते हैं। यूजर जब भी अपनी कोई नई फोटो खींचेंगे या फिर नया वीडियो बनाएंगे तो वो उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर फोटो खींचने के बाद जब यूजर उसे शेयर करेंगे तो अपने आप फोटो या वीडियो को एडिट करने का टूल यूजर के सामने आ जाएगा। जिसके बाद वो इस टूल को यूज कर सकते हैं।

वीडियो स्ट्रीमिंग – व्‍हाट्सऐप यूजर्स अब डाउनलोड करने के दौरान ही वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। यह फीचर एनिमेटेड GIF को भी सपोर्ट करता है। गूगल प्ले स्‍टोर से आप अपने व्‍हाट्सऐप को अपडेट करके इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं। इससे पहले, व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाने वीडियो देखने से पहले डाउनलोड किए जाते थे। नया स्ट्रीम वीडियो फीचर उन यूजर्स के लिए काम का फीचर होगा जो व्हाट्सऐप में मैनुअली मीडिया डाउनलोड का इस्तेमाल करते हैं।

वीडियो कॉलिंग – व्हाट्सऐप ने लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉइड और आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर वीडियो कॉलिंग का फीचर शुरू किया है। यानी यूजर्स अब वॉइस कॉलिंग के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा। साथ ही, वीडियो कॉल उन्हीं यूजर्स को किया जा सकता है, जिन्होंने अपना व्हाट्शऐप इस फीचर के साथ अपडेट कर लिया है।

1 2
No more articles