इस देश के लोग भाग रहें है सेक्स से दूर जानिए क्यों । पहले कोई सेक्स को लेकर बात तक नही करता था लेकिन अब दिन प्रतिदिन लोगों मे सेक्स को लेकर एक रुची जागी है। लेकिन एक ऐसा देख है जहां पर लोग इन दिनों सेक्स से दूर भाग रहें है। जी हां अमेरिका में यौन रोगों में ली जाने वाली दवाएं इतनी महंगी हो गई हैं कि लोगों ने सेक्स करना ही छोड़ दिया है। डॉक्टर कह रहे हैं कि लोग सेक्स अफोर्ड ही नहीं कर पा रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि बहुत से बुजुर्ग लोगों के लिए सेक्स का आनंद ले पाना इसलिए मुश्किल हो गया है क्योंकि यौन समस्याओं के लिए ली जाने वाली दवाओं की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं।
नपुंसकता और अन्य यौन रोगों की दवाएं इतनी महंगी होती जा रही हैं कि इन बीमारियों के रोगियों के लिए सेक्स बहुत महंगी चीज बन गया है। हाल ही में महिलाओं के लिए बाजार में उतारी गई एक तरह की वायग्रा की कीमत 800 डॉलर मासिक है। यह दवा ऐडी नाम के यौन रोग में खाई जाती है।