दिल्ली/ फ्रांस में एक बार फिर एक आतंकवादी हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 से अधिक के घायल होने की खबर है। फ्रांस के नाइस में गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे यह घटना हुई है।
यहां लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे। फ्रांस के आला अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी चलाई है। इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं।
फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद पेरिस में इस हमले को लेकर एक आपात बैठक करने जा रहे हैं। फ्रांस में पिछले साल पेरिस में हमले के बाद आपातकाल लागू कर दिया गया था, जो कि अब तक लागू है।