खुश रहना हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन आप कितने खुश हैं और कितना खुश रहना चाहते हैं, यह पूरी तरह से आपके देश पर निर्भर करता है।
जी हां, वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2016, जिसने 157 देशों का सर्वेक्षण इस आधार पर किया है:
प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, जीवन की संभावना, सामाजिक समर्थन, उदारता, भ्रष्टाचार के अभाव, हिंसा, रोग और जिंदगी में अपनाई जाने वाली स्वतंत्रता को खुशी के सूचकों के तौर पर माना गया है।
अगली स्लाइड में देखिए वर्ल्ड हैप्पीयेस्ट देशों का नक्शा।