तुर्की सरकार ने सेना के नकाम तख्तापलट के बाद आज तीन महीने के लिए देश में आपातकाल लगा दिया है। तुर्की ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि “ सरकार का यह फैसला तुर्की में लोकतंत्र को बचाने के लिए है और इससे बुनियादी आजादी पर कोई अंकुश नहीं लगेगा। सराकर लोगों की आजादी का पूरा ख्याल रखेगी”। यह बातें उन्होंने कैबिनेट और हाईलेवल के सुरक्षा सलाहकारों से मीटिंग करने के बाद कही। कल हजारों ईमेल लीक करने वाली विकिलीक्स की वेबसाइट पर भी सरकार ने तुर्की में रोक लगा दिया था।
आपको बता दें कि तुर्की में हाल ही में तख्तापलट की नाकाम कोशिश हुई थी। इसमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है। और इसी के मद्देनजर आपातकाल लगाया गया है।
तुर्की में शुक्रवार को तख्तापलट की कोशिश नाकाम होने के बाद से अब तक करीब 50 हजार सैनिकों, पुलिस कर्मियों, जजों और शिक्षकों को निलंबित या हिरासत में लिया जा चुका है। इस कार्रवाई पर पश्चिमी देशों ने चिंता जाहिर की है। विकिलीक्स ने एके पार्टी के करीब 30 हजार ईमेल मंगलवार को जारी किए थे। ये ईमेल 2010 से लेकर इस साल छह जुलाई तक के हैं। इन्हें तख्तापलट का प्रयास किए जाने के पहले हासिल किया गया था।