कुछ लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है। वो काम कुछ भी करें लेकिन नाखून चबाना नहीं भूलते। लेकिन आपको बता दें कि नाखून चबाना जानलेवा है। इससे ऐसी बीमारियां होती हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

Top-hospital

अांतो का कैंसर
नाखून चबाने से नाखून में मौजूद बैक्टीरिया हमारी आंतों तक पहुंच जाते हैं जो अांतो के कैंसर जैसे रोग भी दे सकते हैं। इसलिए अपनी इस अादत को बदलने की कोशिश करें।

एचपीवी
हमेशा नाखून चबाते रहने से उंगलियों में ह्यूमन पपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण से गांठ पड़ जाती है। ये गांठें होंठ या मुंह में भी हो सकती हैं।

डर्मेटोफेजिया बीमारी
जिन लोगों को नाखून चबाने की अादत होती है ज्यादातर लोग डर्मेटोफेजिया नाम की बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी में त्वचा पर घाव बनने लगते हैं। यहां तक की इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है जो जानलेवा बन सकता है।

112

तनाव
एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि जिन लोगों को अधिक नाखून चबाने अादत होती है वह तनाव का शिकार हो जाते है।

दांत कमजोर
नाखून चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों तक पहुंचती रहती है जिससे दांत कमजोर होने लगते हैं अौर जल्द ही टूटने लगते है।

इंफेक्शन
हमारे हाथ में बहुत से बैक्टीरिया होते हैं जो नाखून चबाने पर हमारे पेट में पहुंच जाते हैं अौर इंफेक्शन का कारण बनते है।

No more articles