अगर आपको अचानक कहीं से कुछ किये बिना लाखों रुपए मिल जाए तो आप खुशी से झूम उठेंगे। लेकिन कनाडा के ओटावा में रहने वाले नोआच मुरफ्फ को जब 63 लाख रूपए मिले तो उसने ईमानदारी की मिसाल पैश करते हुए पैसों को उनके मालिक तक पहुंचा दिया।

दरअसल नोआच ने अभी कुछ समय पहले 10 हजार रुपये की एक टेबल खरीदी थी। इसी टेबल के अंदर से उसे 63 लाख रुपए मिले थे। नोआच और उनकी पत्नी जब ये टेबल घर लाए तो ये टेबल स्टडी रूम के दरवाजे के अंदर नही जा रही थी, तब उन्होंने टेबल के ड्रावर खोलकर उसे अंदर ले जाने का फैसला किया। ड्रावर खोलते ही उसकी नजर अंदर रखे प्लास्टिक बैग पर पड़ी इस प्लास्टिक बैग में 63 लाख रुपये रखे हुए थे।

नोआच और उनकी पत्नी ने ये पैसे उस टेबल के मालिक को लौटाने का फैसला किया। जिस महिला ने वो टेबल नोआच को बेचा था, उसने बताया कि कई सालों पहले ये पैसे उससे गुम हो गए थे। उसने नोआच को थैंक्स कहा और साथ ही उसकी ईमानदारी के लिए कुछ पैसे भी ईनाम के रूप में दिए।

No more articles