दुनिया के सबसे मोटे शख्स की गैस्ट्रिक सर्जरी मई में होगी, जिसके बाद उसका वजन आधा हो जाएगा। मेक्सिको में रहने वाले जुआन पेड्रो फ्रैंको का मौजूदा वजन 595 किलोग्राम है. जुआन की ‘गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी’ होनी है। जिसके लिए उन्होंने पहले ही कुछ वजन भी घटा लिया है। मैक्सिको के डॉक्टरों ने इस सर्जरी के लिए मई की तारीख तय की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार दुनिया के इस सबसे वजनी इंसान को मई में होने वाले ऑपरेशन के लिए तैयार करना है। इसके लिए उन्हें तीन महीने तक खास तरह के खान-पान का पालन कराया जा रहा है।
चिकित्सक जोस एंटोनियो कास्टेनेडा क्रूज ने मीडिया को बताया, ‘उन्होंने अपना वजन लगभग 30 प्रतिशत कम कर लिया है, इसलिए अब वह बैरिएट्रिक सर्जरी से गुजरने के लिए तैयार हैं।’ जोस ने बताया कि इस प्रांरक्षिक गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी का लक्ष्य जुआन के वर्तमान वजन को 50 प्रतिशत कम करना है, इसके बाद जरूरत के अनुसार दूसरा ऑपरेशन किया जाएगा।