साल 2025 तक 26 करोड़ बच्चे मोटापे से होंगे पीड़ित , लाइफस्टाइल में आने वाले बदलाव से बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। मोटापा भी अब महामारी का रूप लेता जा रहा है। एक वैश्विक सर्वे में दावा किया गया है कि 2025 तक दुनिया के करीब 26 करोड़ बच्चे सामान्य से ज्यादा वजन के हो जाएंगे। माना जा रहा है कि मौजूदा बदलते रुझान पर काबू करने के लिए कोई भी पॉलिसी असरदार साबित नहीं हो रही है।

टिम लॉब्स्टीन ने बताया, ‘ये अनुमान हेल्थ सर्विस मैनेजर्स एवं हेल्थ प्रफेशनल्स को सावधान करने के संकेत हैं, जिनको मोटापा के महामारी में बदलने के बाद स्वास्थ्य की बिगड़ी स्थिति से निपटना पड़ेगा।’

1 2
No more articles