उल्का पिंड ने निशाना बनाया महिला के पेट को , अमेरिका के अलाबामा राज्य के सिलाकागुआ इलाके में सन् 1954 की एक दोपहर एन होजेस घर के सोफे पर रजाई ओढ़कर झपकी ले रही थीं। तभी अचानक सॉफ्ट बॉल के आकार की कोई काली चीज तेजी से घर की छत तोड़कर भीतर घुसी और टेबल पर रखे रेडियो से टकराकर उछलते हुए एन के पेट के निचले हिस्से में जा लगी।

एन की कहानी इस मामले में दुर्लभ है क्योंकि अमूमन रहवासी इलाकों में उल्का पिंडों के गिरने की घटनाएं न के बराबर हुई हैं। बहरहाल, नजदीक के इलाके में काम कर रहे सरकारी भूगर्भशास्त्री को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने जांच करके यह तस्दीक की कि वह टुकड़ा उल्का पिंड का ही हिस्सा है।

1 2
No more articles