सिलाकागुआ में कोई इस बात को मानने तैयार नहीं था कि एन के घर उल्का पिंड गिरा है। गांव वालों ने इसकी सूचना एन के पति को दी, जो एन को डॉक्टर के पास ले गए। उसी वक्त में फोटोग्राफर जे लेविटन ने इस तस्वीर को क्लिक किया। दो साल तक उल्का पिंड एन के पास ही रहा, फिर उसे नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को सौंप दिया गया।

पलभर में हुई इस घटना ने एन के पेट व कमर के बीच में बड़े नारियल जितने आकार का घाव बना दिया। दिखने में वो काली चट्टान का एक अंश लगता था, मगर बाद में पता चला कि वह तो अंतरिक्ष से गिरने वाले किसी उल्का पिंड का टुकड़ा था।

1 2
No more articles