पश्चिम बंगाल में एक हाथी की दादागिरी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह ट्रक से आलू निकालकर खा रहा है। पश्चिमी मिदनापुर जिले में गढ़बेटा के जंगलों से होकर गुजरने वाले हाईवे पर एक हाथी ने ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक आलूओं से लदा हुआ था। इसके बाद हाथी ट्रक में लदे आलू को निकालकर खाने लगा। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग इस दृश्य को देख रहे थे। कुछ लोगों ने हाथी को रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो लोग नाकाम रहे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाथी को भगाने के लिए लोगों ने पटाखे भी फेंके ताकि वो हट जाए। लेकिन हाथी वहां से टस से मस नहीं हुआ। हाथी अपनी सूंड से ट्रक के ऊपर पड़े तिरपाल को हटाकर उससे आलू निकालकर जमीन पर गिराकर खाने लगा। पश्चिम बंगाल में हाथी के उपद्रव और उत्पात मचाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हाथी अक्सर खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिस कारण लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ समय पहले उत्तराखंड में दो हाथियों के ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी।

No more articles