इस मंदिर में भगवान की नही दलदल की

इस मंदिर में भगवान की नही दलदल की करते है पूजा । भारत आस्था और रीति-रिवाजों का देश है। मध्यप्रदेश के मंडला में एक दलदल की पूजा करने दूर-दूर से लोग आते हैं। माना जाता है कि इस दलदल पर भरे पानी की पूजा करने से सारे रोग दूर हो जाते हैं। माना जाता है कि इस दलदल पर भरे पानी की पूजा करने से सारे रोग दूर हो जाते हैं। साथ ही यहां के मंदिर में मन्नत मांगने से संतान की भी प्राप्ति होती है। लोगों का दावा है दलदली माता इसी स्थान से प्रकट हुई हैं, इसलिए इस सिद्ध स्थान का नाम दलदली माता रखा गया है।

लोगों की मानें तो दलदली माता से मन्नत मांगने पर संतान प्राप्ति होती है। इसके लिए नि:संतान दंपति पहले मंदिर के सामने दलदल पर भरे पानी की पूजा करते हैं और उसके बाद मंदिर के बगल में पालने के सामने बैठकर संतान प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं।

1 2
No more articles