यहां आधी से अधिक जमीन पर दलदल है इसीलिए इस मंदिर को दलदली माता का मंदिर कहा जाता है। दलदल के ऊपर जो पानी है उसे चमत्कारी पानी माना जाता है जिसकी पूजा कर उसको प्रसाद के रूप में पीने से सभी रोगों से निजात मिलती है। संतानदायिनी कहे जाने वाली दलदली माता मंदिर के पुजारी की मानें तो माता का यह स्थान अति प्राचीन है। आसपास के जिलों के अलावा दिल्ली और दूसरे राज्यों से भी नि:संतान दंपति अपनी मन्नत लेकर माता के मंदिर पहुंचते हैं और उनकी मन्नत पूरी भी होती है।

1 2
No more articles