आंकड़ों पर अगर ध्यान दिया जाए तो सबसे ज्यादा ईस्ट व नॉर्थ ईस्ट, फिर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, आउटर, साउथ ईस्ट, नॉर्थ व अन्य जिलों में लूटपाट की कॉल आती थीं। बुधवार और गुरुवार दो दिन कॉल्स तो आई हैं मगर इनमें झपटमारी व अन्य तरह की कॉल्स हैं। पुलिस अफसरों व कुछ एसीपी ने मजाक के लहजे में बताया कि बदमाश इन दिनों ‘मार्केट के उतार-चढ़ाव’ पर नजर बनाए हुए हैं। नॉर्थ वेस्ट जिले के एक एसीपी के मुताबिक, क्विक मनी के चक्कर में रोजाना लूटपाट के लिए निकलने वालों को भी अच्छी तरह समझ में आ गया है कि फिलहाल लोगों की जेब से या तो 500 और 1000 के अप्रचलित हो चुके नोट निकलेंगे या 10, 20, 50 के दो-चार नोट होंगे।

1 2
No more articles