8 नवंबर यानि आज से लगभग एक महीने सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके बाद से पूरे देश में कैश के लिए मारा मारी होने लगी। ऐसे में लोग अपने पुराने नोटों को फिर से भुनाने के लिए सुनारों की तरफ भागे। एक रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी की रात को यानि 8 और 9 नवंबर की रात को देश में पूरे 5 हज़ार करोड़ का सोना बेचा गया, जिसमें गहनों से लेकर सोने के बिस्कुट शामिल हैं। आपको बता दें कि इंडिया बुलियन ऐंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के नैशनल सेक्रटरी सुरेंद्र मेहता ने ने इस बात की जानकारी दी है।
एक बड़े बिजनेस अखबार से बातचीत के दौरान मेहता ने बताया, ‘हमारे अनुमान के हिसाब से पीएम के नोटबंदी के ऐलान के बाद 8 नवंबर को 8 बजे से अगले दिन सुबह 2-3 बजे तक कुल 5,000 करोड़ रुपये का यानी 15 टन सोना बेचा गया था। मेहता ने यह भी कहा कि देशभर के छह लाख जूलर्स में सिर्फ 1,000 ने 8 नवंबर की रात पुरानी करेंसी में सोना बेचा था।