देश में नोटबंदी के बाद से काफी बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा बदलाव आया है शादियों में। जहां लोग लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देते थे वहीं अब महज़ 500 रुपए से लेकर 1100 रुपए में शादियाँ हो रही हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री के कैशलेस इंडिया के फैसले का समर्थन क्लारते हुए मुस्लिम परिवार ने वर-वधू का कैशलेस निकाह किया। निकाह में सबसे खास रहा वर-वधू को तोहफे मिलने का तरीका रहा। उन्हें चेक, ईं-बटुआ, पेटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड तथा ऐसे ही अन्य नकदी-रहित उपहार मिले।
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में एक मुस्लिम परिवार ने उन्हें समर्थन देने के लिए एक अनोखा तरीका आजमाया है। सूरत के रामपुरा विस्तार के नूरी मोहल्ला निवासी नजीर अहमद अंसारी की पुत्री आफरीन का यह अनूठा निकाह शनिवार को हुआ। प्रधानमंत्री की कैशलेस और डिजीटल अर्थव्यस्था की अपील और काले धन के खिलाफ नोटबंदी के जरिए शुरू हुई उनकी मुहिम के समर्थन और इसके प्रति जागरुकता के लिए ऐसा किया। उनकी पुत्री आफरीन के निकाह के लिए छपे आमंत्रण कार्ड को भी इसी वजह से चेक बुक की शक्ल में तैयार किया गया था।