नोट बदलने जाओगे तो उंगली पर लगा देंगे स्याही, पकड़े जाओगे , देशभर में नोटबंदी के बाद से ही बैंकों और एटीएम मशीनों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग एक से ज्‍यादा बार आकर अपने नोट बदलवा रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने एक नया एक्‍शन लिया है।

इस प्‍लान के तहत बैंक में नोट बदलवाने आने वालों को मतदान केंद्र की तरह उंगली पर स्‍याही लगाई जाएगी ताकि वो बार-बार ना आ सकें। ऐसे में उन लोगों को मौका मिलेगा जो लगातार लाइन में खड़े रहने के बाद भी पैसा जमा या निकाल नहीं पा रहे हैं। वित्‍त सचिव ने अस्‍पतालों द्वारा पुराने नोट ना लिए जाने की शिकायतों को लेकर कहा कि सभी सरकारी अस्‍पताल तय तारीख तक नोट लेने के लिए बाध्‍य हैं और अगर कोई ऐसा करने से मना करता है तो उसकी जानकारी दें हम कार्रवाई करेंगे।

1 2
No more articles