पाकिस्तान के द्वारा भारत में आतंकी हमले के बाद बौखलाए भारतीय सेना के जवानों ने आखिरकार पाकिस्तान को उसकी करनी का मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के साथ लगी सीमा के अंदर सर्जिकल ऑपरेशन करने की बात जैसे ही बताई, शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट रणवीर सिंह की प्रैस वार्ता के बाद मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 555 अंक गिर गया जबकि निफ्टी भी 170 अंक टूटकर 8600 अंकों के नीचे आ गया।
आपको बता दें कि, उनमेंओएनजीसी, एमऐंडएम, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल कोल इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी, लार्सन ऐंड टुब्रो, बजाज ऑटो जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर बहुत ही तेज़ी के साथ गिर गए हैं। वहीं, रुपया भी कमजोर होकर एक हफ्ते के निचले स्तर 66.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।