इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किताब का कंटेट तेजी से वायरल हो हा है। ये कंटेंट है सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन की किताब का। जिसमें लिखा गया है कि जिन लड़कियों का फिगर 36-24-36 होता है वो सबसे बेस्ट होती हैं। जिससे सोशल मीडिया पर यह बहस शुरू हो गई है कि ऐसे कंटेंट से सीबीएसई बच्चों को किस तरह की शिक्षा देना चाह रही है।

ये कंटेंट है न्यू सरस्वती हाउस द्वारा प्रकाशित शर्मा जी की हेल्थ एंड फिजि‍कल एजुकेशन टेक्सटबुक में। हालांकि इस किताब को NCERT द्वारा नहीं लाया गया है। पर यह सीबीएसई के 12वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाई जा रही है।

किताब के अनुसार मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का वाइटल स्टैट यानी कि फि‍गर सबसे अच्छा होता है और महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही, किताब में यह भी कहा गया है कि ऐसा फिगर आसानी से नहीं मिलता, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए कसरत करनी चाहिए।

No more articles