जानिए क्या कहना है सर्जिकल स्ट्राइक पर विशेषज्ञ का । उरी में सेना के एक शिविर पर आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई थी। उमी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हुए थे। भारत की ओर से बताया गया है कि यह सर्जिकल स्ट्राइक वहां किया गया जहां आतंकी एकत्रित होकर जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में थे। सैन्य अभियान के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया, की कुछ आतंकवादियों के घुसपैठ के इरादे से एकत्र होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कल रात यह हमले किए गए।
दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना की प्रेस विंग ने ऐसे किसी हमले होने से इनकार किया है।उसने कहा है कि भारत की ओर से सीमा से फायरिंग की गई जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिकों की जान गई है।
1 2