सउदी अरब से किया फोन और पत्नी को दे दिया तलाक़

सउदी अरब से किया फोन और पत्नी को दे दिया तलाक़

सउदी अरब से किया फोन और पत्नी को दे दिया तलाक़। देश में  जहां एक ओर तीन तलाक को लेकर बहस जारी है वहीं इस बीच सामने आए इक मामले ने इसे और तूल दे दिया है।तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध और सरकार के साथ उसके टकराव के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने तीन तलाक के औचित्य पर फिर सवाल उठा दिए हैं। मुजफ्फरनगर में एक महिला को उसके पति ने मोबाइल फोन से ही तलाक दे दिया। महिला के पति ने उसे सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया। पीड़ित महिला को तलाक इसलिए दे दिया गया क्योंकि उसके बेटी पैदा हुई थी।

तलाक का यह हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरनगर के गांव न्यामू का है। यहां आसमां का निकाह 2 साल पहले सहारनपुर के गांव मझेड़ी निवासी शाहनवाज के साथ हुआ था। आसमां के पिता ने लड़की का विवाह बड़ी धूमधाम से किया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आसमां पर जुल्म ढाए जाने लगे। दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब सऊदी अरब में बैठे उसके पति का फोन आया। आसमां कुछ कह पाती उससे पहले ही शाहनवाज ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के पीछे बेटी होने के अलावा एक वजह दहेज भी है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles