ठंड की वजह से नदी पार करते हुए पानी

ठंड की वजह से नदी पार करते हुए पानी में जम गई लोमड़ी, बर्फ काटकर निकाला गया शव, इस समय दिल्ली सहित भारत के कई राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिसका असर आपको भी महसूस हो रहा होगा। इन दिनों ठंठ से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कुछ ऐसा ही हाल दुनिया के कई हिस्सों का भी है। वहीं आपको बता दें कि इन दिनों जर्मनी में टेम्प्रेचर फ्रीजिंग पॉइंट तक पहुंच गया है।

लगातार पड़ रही बर्फ और ठंठ की वजह से लोगों के हालात कितने खराब है, इसका अंदाजा आप इस तस्वीर से लगा सकते है। जर्मनी के फ्रिडिनजेन शहर में बहने वाली नदी डेन्यूब को पार करते समय एक लोमड़ी डूब गई।

डेन्यूब नदी में गिरने के बाद लोमड़ी किनारे तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ठंड की वजह से पानी ही जम गया और लोमड़ी का ये हाल हो गया।

1 2
No more articles