अब ट्रेन टिकिट रिजर्वेशन के लिए भरना होगा पूरा नाम  , फर्जी बुकिंग रोकने के लिए रेलवे ने नया नियम लागू किया है। नियम के मुताबिक ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रा करने वाले को आईडी के अनुसार पूरा नाम लिखना होगा। शॉर्ट फार्म में नाम लिखने पर रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन फार्म रिजेक्ट किए जा रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों से मिली जानाकरी के मुताबिक पहले लोग रिजर्वेशन कराने के लिए रिजर्वेशन फार्म पर सरनेम लिखा रिजर्वेशन करा लेते थे। टिकट पर पूरा नाम न होने के कारण उसी सरनेम का दूसरा यात्रा आसान से ट्रेन में यात्रा कर सकता था। एक तरह से लोग फर्जी रिजर्वेशन करा लेते थे। इस व्यवस्था को बदलने के लिए रेलवे ने नियम में संशोधन कर दिया है।

1 2
No more articles