इनमें से एक खेप तो RBI के द्वारा मार्केट में आई और दूसरी खेप सीधी की सीधी प्रिंटिंग प्रेस से तत्कालीन सरकार के द्वारा बाजार में लाई गई मतलब आप वो ही समझ रहे हैं जो मैं लिख रहा हूं । लगता है कि कांग्रेस का 3.5 लाख करोड़ का ” नगद घोटाला” सामने आने वाला है। लफड़ा टीवी इस खबर की सत्यता पर मुहर नहीं लगा रहा है लेकिन ये खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।

दावा यह भी है कि यह सभी नोट कांग्रेस के शासन काल में छपे हैं। संदेश में कहा गया है कि यह एक सबसे बड़ा घोटाला था जिसके सामने आने के डर से कांग्रेस संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सारे नोट असली हैं या नकली।

 

1 2
No more articles