एक थाना एेसा भी जहां 23 साल में नहीं दर्ज़ हुआ एक भी रेप केस

इस थानें के पुलिसकर्मियों के पास नही है कोई कामइस थानें के पुलिसकर्मियों के पास नही है कोई काम, 23 साल में दर्ज हुए सिर्फ़ 55 मुक़दमे । आप तो जानते ही है कि एक पुलिस थाने में इतने मुक़दमे होते है कि वो उन को सही से सुलझा नही पाते है और उन के पास काफी सारे मुक़दमे आ जाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे थानें के बारे में बताने जा रहे है जहां की पुलिस के पास कोई काम ही नही है लेकिन आपको बता दें कि यह थाना 23 साल पुराना है और यहां पर अब तक सिर्फ 55 मुक़दमे ही दर्ज हुए है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें एक भी मुकदमा रेप का नहीं है।

बता दें कि इस थाने को 23 साल तक हेड कांस्टेबल ही संभालता रहा और अब जा कर इस थाने को थानेदार मिला है। शाहगढ़ का यह थाना जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा से सटा है। थाना वीरान मरुस्थल क्षेत्र में है, जहां आसपास कोई आदमी मुश्किल से ही नजर आता है। वहां के पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब वह गश्त पर निकलते हैं, तब इक्का-दुक्का लोग मिलते हैं।

1 2
No more articles