दोस्ती के सही मायने सीखने हैं तो जापान के इन बच्चों से सीखिये। जी हां बच्चों से ज़्यादा मासूम और नादान कोई नहीं होता है। क्योंकि बचपन में भेदभाव, ऊंच- नीच, प्रतियोगिता, बुराई, छल ये सब कुछ बच्चों के मन मे नहीं होता है। उनका मन तो किसी निश्चल झरने की तरह होता है। जिसमे पाप, द्वेष नहीं होता है और आ पास में प्यार होता है वो भी बिना किसी शर्त के।
कुछ ऐसे ही दोस्ती के सही मायने बयान कर रहा है ये वीडियो जापान का है जहां कुछ बच्चे एक प्रतियोगिता में बैठे है और बैरियर कूद में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें एक ऊंची जगह से छलांग लगाना होता है लेकिन इस प्रतियोगिता मे सबसे यादगार पल वो रहा जब एक बच्चा इस बैरियर से कूदने कोशिश कर रहा था लेकिन चार बार कोशिश करने के बाद भी बच्चा जब बैरियर पार नहीं कर पाता तो वो बहुत निराश और मायूस हो जाता है और शायद हार भी मान जाता लेकिन तभी उसके साथ के सारे प्रतियोगी उसका उत्साह बढ़ाने लगते हैं और सब आ कर उसको ज़ोर से गले लगा लेते हैं और उसको जीतने का हौसला देते हैं। फिर उसके बाद क्या वो बच्चा अपनी पूरी ताकत और हिम्मत जुटा कर दौड़ता है और उस बैरियर को एक झटके में पार कर लेता है व जीत जाता हैं।
अगले पेज पर देखिये वीडियो