उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कानपुर की सड़कों पर उस समय अजीब दृश्य देखने को मिला जब ट्रैफिक पुलिस का ट्रक बाइक पर बैठे एक शख्स समेत मोटरसाइकिल उठाकर ले जा रहा था।

यह तस्वीरें बुधवार को कानपुर के बाड़ा चौराहा इलाके में देखने को मिली। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने किसी नियम की अनदेखी करने पर बाइक जब्त करने को कहा, लेकिन बाइक के मालिक ने मोटरसाइकिल से उतरने से मना कर दिया। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने मालिक समेत ही बाइक को उठा लिया। बाइक सवार भी जिद पर अड़ा रहा और हेलमेट पहन कर बाइक पर बैठा रहा।

वीडियो में बाइक के मालिक को हेलमेट पहने बाइक पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि बाइक यातायात पुलिस के ट्रक में जंजीरों से लटकी जा रही है। इन तस्वीरों के देखने के बाद सवाल ये उठता है कि यदि बाइक सवार इससे गिरता तो इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी होती?

 

 

No more articles