मंदिर में आपने कई तरह के प्रसाद चढ़ते देखे होंगे लेकिन क्या कभी प्रसाद की जगह ईट और पत्थर चढ़ते देखा है… नहीं ना लेकिन एक ऐसा मंदिर भी है जहां प्रसाद की जगह देवी के चरणों में ईट और पत्थर चढ़ाए जाते हैं।

यूपी के कानपुर के कल्याणपुर थाने के पास बने आशा देवी मंदिर की अनोखी मान्यता है। यहां भक्त फल या भोग नहीं बल्कि ईंट पत्थर चढ़ाते हैं। लोगों का मानना है कि इससे माता खुश हो जाती हैं और उनकी मुरादें पूरी कर देती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम ने जब माता सीता का त्याग किया था, तब वह बाल्मीकि आश्रम जाने से पहले यहांं रुककर मां भगवती की प्रार्थना की थी। सीता माता ने यहां भगवान राम के लिए आश लगाई थी। मंदिर में माता की मूर्ति नहीं बल्कि शिला रखी हुई है, जिसकी पूजा की जाती है। महिलाएं माता की पूजा में ईंट-पत्थर के साथ-साथ पूरेे श्रंगार का सामन चढ़ाती हैंं।

इस मंदिर की विशेषता है कि यहां श्रद्धालु खुले में ही मां की पूजा करते हैंं। क्योंकि कई बार मंदिर में छत बनाने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार इस मंदिर की छट टूटकर गिर जाती थी। कोई भी मौसम हो भक्‍त यहां खुले में ही माता की पूजा करते हैं।

भक्तों की मानें तो मंदिर में माता से आस लगाकर कुछ मांगने से वह एक साल के अंदर हर मन्नत पूरी हाे जाती है। उनके अनुसार एक बार उनकी बेटी की तबियत खराब हो गई थी, डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था। लेकिन इस मंदिर में आकर ईंट रख कर मन्नत मांगी और बेटी ठीक हो गई।

No more articles