स्पोर्ट्स वियर के फेमस ब्रांड Nike ने अपने कपड़ों की रेंज में एक नया प्रोडक्ट ‘प्रो-हिजाब’ की घोषणा कर मुस्लिम स्पोर्ट्स महिलाओं के लिए एक अनोखी पहली की है। यह घोषणा कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की। इसे महिला एथलीटों के लिए बहुत मददगार माना जा रहा है। यह हिजाब अगले साल मार्च तक बाजार में आएगा और इसे ब्लैक, ग्रे और अब्सिडीअन कलर में खरीदा जा सकेगा।

कंपनी के मुताबिक पिछले एक साल से कंपनी ‘प्रो-हिजाब’ तैयार करने पर काम कर रही थी। इसको तैयार करने के लिए महिला ऐथलीट्स से इनपुट भी लिए गए थे। वहीं दिग्गज स्केटर जाहरा लारी ने इस हिजाब को टेस्ट भी किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ऐथलीट्स के लिए इस हिजाब को हल्के और स्ट्रेची फैब्रिक से तैयार किया गया है। इससे सांस लेने में आसानी होगी और इस इसमें छोटे-छोटे छेद भी होंगे। इसके अलावा यह हिजाब इतना लंबा होगा कि गर्दन भी इससे ढंकी हुई रहेगी।

 

No more articles