देश में नोटबंदी के फैसले की दुनिया भर में तारीफ़ें की जा रही हैं ऐसे में कई देश ऐसे भी हैं जिनहोने अपने देश में भी इस नियम को लागू किए जाने का ऐलान किया है। पड़ोसी मुल्क़ यानी पाकिस्तान में भी इस सिलसिले में काफी लोगों ने इस नियम के मुताबिक अपने यहाँ बड़े नोट बंद करने की कवायद राखी थी। आपको बता दें की कालाधन रोकने के लिए पाकिस्तान ने नोटबंदी की तरफ कदम बढ़ाते हुए सीनेट में 5000 रुपये के नोट को बंद करने की मांग की थी। इसे बहुमत से पास कर दिया गया है। सीनेट में सांसदों ने इस मांग पर अपनी सहमति जताई।
सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव के पास होने के बाद नोटबंदी तीन से पांच सालों में लागू हो सकती है। इस प्रस्ताव में कहा गया कि 5000 की करेंसी को बंद करने से बैंक अकाउंट्स के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। देश में अघोषित आय में कमी होगी। प्रस्ताव को मुस्लिम लीग के सीनेटर उस्मान सैफुल्लाह ने ऊपरी सदन में रखा था। इसे अन्य सांसदों का भारी समर्थन मिला।
1 2
No more articles