भारत और पाकिस्तान के बीच कई दशकों से विवाद चला आ रहा है। ऐसे में सबसे ज़्यादा दिक्कत उन्हें होती है जो ग़लती से पाकिस्तान में रह गए हैं या पाकिस्तान वाले घूमने के इरादे से भारत आते हैं तो कभी कभी साथ छूट जाने की वजह से भटक जाते हैं। भारतीय अफसरों ने पांच वर्षीय इफ्तिखार अहमद को वाघा सीमा पर उसकी पाकिस्तानी मां रोहिना कियानी को सौंप दिया है। पांच साल के इफ्तिखार अहमद को वाघा पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया, जहां उसकी मां रोहिना कियानी कई घंटों से उसका इंतजार कर रही थी।

रोहिना पिछले 8 महीनों से अपने बेटे के मिलने की उम्मीद लगाए हुए वाघा बार्डर पर आती रही लेकिन इसके बावजूद भी सीमा पर तनाव होने के कारण मां और बेटे के मिलन में आठ महीने लग गए। पाकिस्तान हाई कमीशन के ऑफिशियल्स शनिवार शाम इफ्तिखार को लेकर वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां उसे उसकी मां के हवाले कर दिया गया।

1 2 3
No more articles