5 रुपये की चाय के साथ 30 मिनट इंटरनेट फ्री!

5 रुपये की चाय के साथ 30 मिनट इंटरनेट फ्री!

5 रुपये की चाय के साथ 30 मिनट इंटरनेट फ्री! टी स्‍टॉल पर चाय की चुस्की तो हर कोई लेता ही है, लेकिन कैसा लगेगा जब आपको चाय के साथ फ्री डाटा की सुविधा भी दी जाए। जी हां दरअसल कर्नाटक में एक टी स्‍टॉल चलाने वाले सैयद खादर बाशा अपने ग्राहकों को चाय के साथ-साथ 30 मिनट के लिए फ्री डाटा भी देते है। सैयद का यह बिजनेस आइडिया लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

सैयद की दुकान पर जो भी चाय पीने के लिए आता है उसे वाई-फाई पासवर्ड के साथ एक कूपन मिलता है। इस सिस्‍टम ने इस तरीके से काम किया कि लॉन ऑन करने वाले ग्राहक अगले तीस मिनट तक इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और उसके बाद वह ऑटोमैटिकली डिस्‍कनेक्‍ट हो जाता है। सैयद का यह आइडिया लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उनके टी स्‍टॉल पर लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है।

सैयद यह पॉलिसी भी फॉलो करता है कि एक ग्राहक एक दिन में केवल एक ही बार इंटरनेट एक्‍सेस कर पाए। सैयद का कहना है कि डाटा टी ऑफर शुरू करने से पहले वह एक दिन में 100 कप बेचता था लेकिन अब 400 कप तक बेच देता है।

1 2
No more articles