सही कहा है कहने वाले ने कि महंगाई डायन खाये जात है और इसी महंगाई के कारण भारत विदेश से दालों का आयात शुरू कर रहा है। अभी हाल में भारत ने अफ्रीकी देश ‘मोज़ाम्बिक’ से दाल आयात को लेकर एक सौदा पक्का किया है।

pulses_831795f

ख़बरों के अनुसार मोज़ाम्बिक अगले एक साल के अंदर भारत के लिए एक लाख टन अरहर दाल निर्यात करेगा और ये निर्यात हर साल पच्चीस प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा, जिससे साल 2020 से 2021 के बाद हर साल 2 लाख टन दाल निर्यात होने की संभावना है।

Different-types-of-Pulses

सरकार ने ये सौदा देश मे कम होती दाल की पैदावार और बढ़ते दामो के चलते किया। खाद्य मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों मे अरहर की दाल 140 से 170 रुपए तक बिक रही है और सिर्फ अरहर दाल ही नही बाकी सभी दाल जैसे चना, मूंग, उड़द भी अभी तक के सबसे दामो पर बाज़ार में बिक रही है।

No more articles