दिल्ली में बिजली की परेशानी कोई नई बात नहीं है> काफी लोगों को इसका खामियाना भी भुगतना पडता है। दिल्ली के कौने कौने में आए दिन बिजली तकरीबन रोज घंटों के लिए जाती है। बार-बार बिजली कटौती के बारे में कई शिकायत भी की हैं लेकिन कभी कोई हल नहीं निकाला गया है।
केजरीवाल की सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे बिजली और पानी की परेशानियां दूर करने में लगी हुई है और इसीलिए जब सीलमपुर से बार-बार बिजली कटौती के बारे में शिकायत आई तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर क्षेत्र की बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
ये बात तब सामने आई जब केजरीवाल ने ‘इफ्तार और ‘सेहरी’ के दौरान क्षेत्र में जानबूझकर बिजली कटौती के बारे में शिकायतों के बाद स्थिति का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने बिजली विभाग के अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा, “ सहरी और इफ्तार के वक्त ही बिजली की दिक्कत क्यों होती है ?” केजरीवाल ने बताया कि 50 नए ट्रांसफार्मर क्षेत्र में रखे जाएंगें ताकि समस्या का समाधान जल्दी हो।