यहां रावण जलाते नहीं, उसकी खोपड़ी में मारते हैं गोली

dussehra-celebration-in-r

अब तक दशहरा में रावण का दहन होता देखा और सुना है। लेकिन एक ऐसी जगह है जहां रावण को गोलियों से मारा जाता है।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में निकटवर्ती बरोठा गांव में रावण को गोलियों से मारने की परंपरा चली आ रही है। रावण को गालियों से छलनी करने से पहले भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा की राम जानकी मंदिर से बैंड बाजे के साथ शुरूआत होती है।

जब शोभायात्रा मेला प्रांगण में पहुंचती है, तब पहले राम द्वारा रावण का वध करने की परंपरा निभाई जाती है। इसके बाद बंदूकधारियों ने रावण को गोलियों से छलनी करते है। रावण को देखने के लिए प्रतापगढ़, मंदसौर, जावरा, नीमच सहित आसपास पास के गांवों से सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु आते है।

1 2
No more articles